मातृ दिवस पर चित्रांश सभा द्वारा आशा श्रीवास्तव को किया गया सम्मानित
औरैया: दिनाँक 12 मई 2024 को मातृदिवस की पूर्व संध्या पर सत्तेश्वर औरैया में ललित मोहन श्रीवास्तव के आवास पर उनकी धर्मपत्नी श्री मती आशा श्रीवास्तव को चित्रांश सभा व महिला चित्रांश सभा द्वारा सम्मानित किया गया ।
जिन्होंने संघर्ष कर अपने बेटे-बेटी को जीवन में सफलता के शिखर पर पहुंचाया है। सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ सभा के सरक्षक बुद्धसेन सक्सेना द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा की मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है ये ऐसा कर्ज है जो में अदा कर ही नहीं सकता। वही सरक्षक ज्ञान सक्सेना ने मां की महिमा का बखान किया और अपने शब्दों मे कविता भी प्रस्तुत की।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष शिवकुमार श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे।
वही महिला सभा की उपाध्यक्ष मनीषा सक्सेना ने कहा माँ का प्यार दुनिया का सबसे अनमोल प्यार होता है। माँ सिर्फ एक शब्द नहीं, वो एक एहसास है। माँ वो है जो हमारे हर सुख-दुःख में हमारी सहभागी बनती है।
इस मौके पर सरक्षक भीमसेन सक्सेना, राहुल सक्सेना , ग्रीस सक्सेना, विकास सक्सेना,दीपक श्रीवास्तव, अरुण सक्सेना, राजेश सक्सेना, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, निधि सक्सेना, प्रतिमा सक्सेना, रेखा रानी सक्सेना सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।