देवदूत बने दिवाकर सिन्हा, राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच की पहल
आज राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच द्वारा घर घर जाकर गरीबो के बीच वितरण हेतु कच्चा भोजन सामग्री का पैकेट मेरे आवासीय परिसर मे सदस्यों के सहयोग द्वारा तैयार किया गया जिसे लोगों के बीच बितरण किया जायेगा……… पैकेट मे चावल दाल , आलू और साबुन लाइफ बॉय इत्यादि दिया जा रहा है.
ये आज शाम से लॉक डाउन तक प्रतिदिन बांटा जायेगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मंच के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिवाकर सिन्हा जी का विशेष सहयोग रहा एवं साथ ही बिनय कुमार वर्मा, संतोष कुमार लाल, एन जी पी सिन्हा, कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, अमित कुमार सिन्हा सहित सभी ने अपना सहयोग किया. ये पैकेट नगाडूंगरी, बागुन नगर ताम्बा टोली, भोजपुर कॉलोनी सहित बारीडीह बस्ती, बागुन नगर एवं बागुन हातु छेत्र मे बितरण किया जायेगा.
-दिवाकर सिन्हा द्वारा