महा अष्टमी के दिन चंदौली जनपद जयकारों से गूंज उठा
चंदौली से मनोज कुमार उपाध्याय की रिपोर्ट
नवरात्रि के आठवें दिन महा अष्टमी के दिन महागौरी की विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना की गई। इसके अलावा बाल कन्याओं को पूजित कर उन्हें भोजन कराया गया । वहीं दूसरी तरफ पूजा पंडालों में रौनक ही रौनक दिखाई पड़े ।सुबह से देर रात्रि तक पूजा पंडालों में भीड़ उमड़ती हुई दिखाई पड़ रही है। नौगढ़ चकिया शहाबगंज, शिकारगंज चंदौली ,सैयदराजा, धानापुर सकलडीहा ,चहनिया, बलूवा ,नियमताबाद ,बबुरी, पड़ाव मुगलसराय में कई स्थानों पर भव्य पंडाल बनाए गए हैं इसके अलावा मूर्तियों की भव्यता भक्ति में गानों के साथ लोगों की भीड़ देखती ही बन रही है। पड़ाव पर अयोध्या का राम मंदिर के स्वरूप में पंडाल बनाए गए हैं। जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं वही सुभाष नगर मानस नगर, रेलवे इंस्टीट्यूट, राम मंदिर, बिछुआ मंदिर चंदासी, नेवी प्रतिस्थापित मूर्तियों को देखने के लिए काफी भीड़ दिखाई पड़ रही है।