एक विचित्र पहल सेवा समिति ने की पर्यावरण असंतुलन पर संगोष्ठी

- प्राकृतिक कहर से बिगड़ेंगे हालात
- पर्यावरण असंतुलन से आम जनमानस (किसान) चिंतित
- प्राकृतिक संतुलन से ही निरोग, स्वस्थ व प्रसन्नचित्त मानव जीवन की कल्पना
एक पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा आज दिनांक 2 अप्रैल 2023 दिन रविवार को प्रातः 8 बजे से ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार समिति के अधीनस्थ अटल आश्रय गृह, औरैया में “पर्यावरण असंतुलन” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञान सक्सेना ने की।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि वर्तमान समय में पर्यावरण असंतुलन के कारण आम जनमानस में काफी बेचैनी हैं।
उन्होंने बताया कि इसका कारण कोई और नहीं बल्कि पृथ्वी पर विचरण करने वाले हम सभी लोग हैं, पर्यावरण संरक्षण व उसके संतुलन की दिशा में हमारा कोई ध्यान नहीं हैं। प्राकृतिक आपदाओं की परवाह न करते हुए हम अपनी जरूरतों के साथ जिंदगी का भरपूर आनन्द ले रहे हैं।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे ज्ञान सक्सेना ने कहा कि प्रकृति के साथ जरूरत से ज्यादा छेड़छाड़ करने से पर्यावरण को अनवरत हो रहे नुकसान को देखने के लिए अब कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं हैं, समूचे विश्व में प्रतिदिन बढ़ते हुए बंजर इलाके रेगिस्तान व पेड़ पौधे विहीन जंगल इस बात का प्रमाण है कि हम लोग अपनी पृथ्वी और पर्यावरण की देखभाल जिम्मेदारी से नहीं कर पा रहे हैं, जिससे पर्यावरण असंतुलन का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा हैं, हिमालय के बहुतायत ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं, जो आगे आने वाले समय में बड़ी तबाही की वजह बन सकते हैं।
धन कमाने की होड़ के चलते भौतिक व व्यापारिक दृष्टिकोण को दृष्टिगत रखते हुए प्राकृतिक धरोहरों का स्वरूप बदल कर रिहायशी व व्यवसायिक भवनों, होटलों का निर्माण तीव्र गति से कराया जा रहा है, पर्यावरण असंतुलन के चलते आए दिन प्राकृतिक त्रासदी, भूकंप, बेमौसम बरसात ओलावृष्टि आदि मानव जीवन के भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं हैं।
गोष्ठी में अधिक से अधिक पेड़ पौधों के साथ प्रकृति का श्रंगार व प्रकृति की देखभाल के प्रति लोगों से सजग रहने की अपील की गई।
गोष्ठी को मंचासीन भीमसेन सक्सेना, डॉ.मिथुन मिश्रा व देवेंद्र गुप्ता ने संबोधित किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनीष पुरवार (हीरु),रानू पोरवाल, डॉ. शिव कुमार सोनी,बैंक से सेवानिवृत्त शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा,योगेश गुप्ता, सुनील अवस्थी, प्रकृतिकांत (छैया) त्रिपाठी, मोहित अग्रवाल (लकी), अनूप बिश्नोई,अर्पित गुप्ता, कुलदीप निषाद,भाजपा नेता दीपक सोनी,रविकांत मोहित तिवारी,अजय सक्सेना,महेंद्र गुप्ता लालू, सतीश पोरवाल,योगेश वर्मा, सुधीर कुमार सोनी आदि सैकड़ा लोग मौजूद रहे।