लोकपाल के लिए चयन समिति ने लोकपाल अध्यक्ष व सदस्यों के लिए आवेदन आमंत्रित किए-
नई दिल्ली, 07फरवरी 2019, सच की दस्तक न्यूज़।
न्यायमूर्ति रंजन प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में लोकपाल के लिए बनी चयन समिति ने लोकपाल अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के उद्देश्य से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
योग्यता व आवेदन पत्र/नामांकन के फॉर्म-प्रारूप कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग की वेबासाइट http://dopt.gov.in – लिंक लोकपाल से प्राप्त किए जा सकते हैं।
लिंक- https://dopt.gov.in/sites/default/files/Lokpal-Advertisement.pdf
आवेदन पत्र/नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी, 2019 सायं पांच बजे तक है। आवेदन पत्र को अध्यक्ष, लोकपाल के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति चयन समिति, पोस्ट बॉक्स नम्बर 12, जीपीओ, नई दिल्ली-110001 के पते पर या ई-मल के जरिए lokpal.searchcomm@gov.in पर 22 फरवरी, 2019 सायं पांच बजे तक भेजा जा सकता है।
अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों/नामांकन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।