एनकाउंटर में JHV कांड के शूटर को लगी गोली
वाराणसी से असलम की विशेष रिपोर्ट
बनारस। जेएचवी मॉल में हुए डबल मर्डर केस की तफ्तीश में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम और इस केस में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश ऋषभ के साथ पुलिस मुठभेड़ हुई है। अबतक मिली जानकारी के अनुसार शिवपुर-लोहता सीमा के पास वरुणा नदी पर बने पिसौर पुल के पास मुठभेड़ हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहता और शिवपुर थाने के बार्डर पिसौर पुल के पास क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है। गोलियों की आवाज़ से पिसौर पुल और आस-पास का इलाका थर्रा गया है। सूचना के अनुसार दोनों तरफ से हुई फायरिंग में क्राइम ब्रांच के एक सिपाही सुरेंद्र सिंह को गोली लगी है।
वहीं इस एनकाउंटर में पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी ऋषभ उर्फ रिशु को दबोच लिया है। ऋषभ उर्फ रिशु पर आरोप है कि इसने ही बीते 31 अक्टूबर को जेएचवी मॉल में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।