कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया की राजनीति में एंट्री: गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से लड़ेंगी चुनाव-

खबर सच की दस्तक भोपाल
मध्य प्रदेश-
नई दिल्ली लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस में टिकटों को लेकर जबरजस्त मंथन चल रहा है l
गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाकर जहां प्रत्याशी चयन की जिम्मेदारी है, वहीं गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से उनकी पत्नी श्रीमती प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को चुनाव लड़ाने जा रही है l
दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार सांसद हैं l कांग्रेस उन्हें ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा सकती है l विधानसभा चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित कांग्रेस ने उन्हें उत्तर प्रदेश का प्रभारी भी बनाया है l
मध्य प्रदेश के चुनाव समिति के अध्यक्ष रहकर उन्होंने भाजपा के दिग्गजों को जबरदस्त पटखनी देकर जिताऊ प्रत्याशियों का चयन किया था l
कांग्रेस से खबर है कि पार्टी विधानसभा चुनाव की तरह अंतिम समय में प्रत्याशी घोषित करने की गलती ना करके पहले से ही उम्मीदवार तय करना चाहती हैं l
वहीं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि कांग्रेस जिताऊ प्रत्याशी टिकट देकर लोकसभा चुनाव जीतेगी l
इस बार तेरे मेरे को नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की राय एवं सर्वे रिपोर्टओं को प्राथमिकता देते हुए की उम्मीदवार चयन किया जा रहा हैं l