भगवान चित्रगुप्त का प्रकट उत्सव 19 अप्रैल को मनाया जायेगा-
कायस्थ वाहिनी ‘उड़ीसा ईकाई’ न्यूज –
कायस्थ वाहिनी अंतर्रष्ट्रीय प्रमुख गुरूदेव पंकज भइया कायस्थ जी के स्वप्न सर्व समाज में भगवान श्री चित्रगुप्त को स्थापित करना व उनका अवतरण महापर्व ‘प्रगोटत्सव’ मनाने व मनवाने का प्रण लिया हुआ है कि जीवन की अंतिम श्वांस तक प्रभु चित्रगुप्त जी के प्रति हर कायस्थ को न जोड़ दें तब तक चुप न बैठूंगा।
वाहिनी यूथ अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव,उड़ीसा ने सच की दस्तक को बताया कि मैं कायस्थ समाज के लोगों से कहता हूं, ”मुझे आपलोग को यह बताते हुये बहुत रोमांचित हो रहा हूं कि इस वर्ष भगवान श्री चित्रगुप्त का प्रगटउत्सव 19 अप्रैल को पड़ रहा है ।”
कायस्थ वाहिनी अंतरराष्ट्रीय के पदाधिकारी तथा सभी कायस्थ बन्धुओं से अपील है कि इस पर्व की तैयारी अभी से ही प्रारम्भ कर दें ।
ताकि भगवान चित्रगुप्त का प्रकट उत्सव पूरे विश्व में धूमधाम से आयोजित हो सके तथा सभी कायस्थ बंधु इस पर्व को महापर्व के रूप में मना सके ।