बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत एफ़डी का वितरण

सच की दस्तक डेस्क विजनौर (अमीन अहमद)
स्योहारा(बिजनोर)स्थानीय रमन मेटरनिटी के संचालक डॉक्टर एच एस कालरा द्वारा उनके अस्पताल में जन्मी बेटियों की एफडी बनाये जाने पर आज स्थानीय एमक्यू इंटर कालेज में जिला अधिकारी अटल कुमार राय द्वारा एफडी वितरित की गईं।
इस मौके पर डीएम ने बेटियों को घर,परिवार की ही नही बल्कि समाज की भी लक्ष्मी बताया।
इस अवसर पर सीएमओ राकेश मित्तल,सीडीओ प्रवीण मिश्र,तहसीलदार भान सिंह ,के डॉ दीपा गोयल अलावा
हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष डॉ एनपी सिंह, डॉ मनोज कुमार वर्मा,अरुण कुमार वर्मा,मेजर रईस चौधरी,चो,फहीम उर रहमान,असजद चौधरी,तुलाराम चंद्रा, आफाक ठेकेदार,तुलाराम चंद्रा, डॉ यगद्दत गोड़,एड,एहसन,इमरान अख्तर,सुहेल ज़फ़र,डॉ रिसालत उल्ला,योगेंद्र सिंह,आरिफ गांधी,अनिल जैन,राजपाल प्रजापति,कार्यक्रम का संचालन मा,फहीम व अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष अख्तर जलील ने की।