फिल्म तुम्बाड की पहले दिन की कमाई –
वॉलीवुड हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ की पहले दिन की कमाई सामने आ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले 65 लाख रुपये की कमाई करने में सफ़ल रही है ।इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है और फिल्म के मुख्य अभिनेता
सोहम शाह ने तलवार के बाद एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया हैं। कोंकणस्थ ब्राह्मण की उत्कृष्टता और जीवनशैली की झलक प्रदान करते हुए, फिल्म के शानदार दृश्य दर्शकों को प्राचीन और सांस्कृतिक महाराष्ट्र के अंदरूनी हिस्सों की यात्रा पर ले जाएंगे। कल्पना, एक्शन, भय और डर की झलक के साथ आनंद एल राय की तुम्बाड एक रोमांचकारी रोलर कॉस्टर सवारी की तरह होगी जो दर्शकों का मनोरंजन करते हुए मनुष्य के लालची व्यक्तित्व पर सवाल उठाते हुए नज़र आएगी।