मी टू कैम्पेन : साजिद के विषय में बोलीं मलाइका ?
बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर साजिद खान ने सेक्सुअल हैरसमेंट के आरोप लगने के बाद अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट हाउसफुल 4 से अपना नाम वापस ले लिया है।
दरअसल, ‘इंडियाज गॉट टैलेंट 8’ की जज किरण खेर और मलाइका हाल ही में शो के प्रमोशन इवेंट पर पहुंची थीं. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे साजिद खान के बारे में सवाल किया गया।
सवाल का जवाब देते हुए मलाइका ने कहा कि, ‘आप लोग साजिद के पीछे ही मत पड़े रहिए ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिनको लेकर खुलासे हो रहे हैं।
हम साजिद को अच्छे से जानते हैं, इसलिए हमसे केवल उन्हीं के बारे में सवाल क्यों पूछ रहे हैं।
बता दें साजिद पर तीन अभिनेत्रियों एवं एक पत्रकार ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे जिसके बाद खान ने शुक्रवार को फिल्म से बाहर होने की घोषणा की थी।
इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट के तहत कर रहे हैं ।
अब हाउसफुल 4 के निर्माताओं ने घोषणा की है कि फरहाद सामजी फिल्म के निर्देशन का कार्य संभालेंगे।