चार लाख का गांजा डी डी यू जंक्शन पर जीआरपी ने किया जब्त

खबर चन्दौली से
आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिदेशक रेलवे ने इन दिनों रेलवे स्टेशनों पर गाड़ियों में सघन चेकिंग के आदेश दे रखे हैं। उसी का अनुपालन करती हुई जीआरपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर शनिवार की रात्रि में जब चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 7/8 के पश्चिमी छोर पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई पड़ा । जैसे ही जीआरपी की नजर उस युवक पर पड़ी और पूछताछ के लिए उसकी तरफ आगे बढ़े वैसे ही युवक जीआरपी जवानों को अपनी और आता देख भागने लगा । ऐसा देख जीआरपी के जवानों ने एक युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। जब उसकी जामा तलाशी ली गई तो उसके पास से 36 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसकी कीमत लगभग चार लाख आंकी गई है ।इस संबंध में जीआरपी ने बताया कि उक्त युवक आकाश मौर्य पुत्र रामविलाश मौर्य निवासी मडिया थाना खलीलाबाद जिला संतकबीरनगर उत्तर प्रदेश का निवासी है ।
जीआरपी के अनुसार अभियुक्त बिहार व अन्य राज्य से सस्ते दामो पर गांजा खरीदकर दिल्ली,राजस्थान,व हरियाणा व अन्य राज्यों में ऊंचे दामो पर बेचने का काम करता है ।