शाहजहांपुर यूपी में निर्माणाधीन इमारत गिरी, एक की मौत –
शाहजहांपुर यूपी में निर्माणाधीन इमारत गिरी, 20 मजदूरों को बचाया गया और एक की मौत –
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रविवार को एक निर्माणाधीन इमारत गिरी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इमारत के मलबे से 20 मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है लेकिन अब भी इसमें कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। सुरक्षित बाहर निकाले गए सभी मजदूरों को इलाज के लिए अस्पातल भेज दिया गया है जबकि एक मजदूर की मौत हो गई है। इस घटना के बाद डीएम ने मजिस्ट्रेट जांच सहित एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल बचाव कार्य जारी है।
घटना स्थल पर फिलहाल बचाव कार्य चल रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां एक डिग्री कॉलेज की बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें करीब 60 मजदूर काम कर रहे थे। फिलहाल इमारत गिरने के कारणों का पता नहीं चला है और किसी के हताहत की खबर भी नहीं है।