सितंबर, 2018 तक वित्त वर्ष 2018-19 के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रहण –

0


सितंबर, 2018 (अर्द्ध वार्षिक आंकड़े) तक प्रत्यक्ष कर एकत्रीकरण के अनंतिम आंकड़ें दर्शाते हैं कि सकल एकत्रीकरण रू. 5.47 लाख करोड़ रहा जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के लिए कुल एकत्रीकरण से 16.7 प्रतिशत है।

यह कहना उचित होगा कि वित्त वर्ष 2017-18 की इसी अवधि के कुल एकत्रीकरण में रू. 10,254 करोड़ (आर्इडीएस की तीसरी और अंतिम किश्त) जो वर्तमान वर्ष के एकत्रीकरण का अंग नहीं है, की आय घोषणा योजना (आर्इडीएस) के अंतर्गत असाधारण एकत्रीकरण को भी शामिल किया जा चुका है।

रू. 1.03 लाख करोड़ की राशि के प्रतिदाय को अप्रैल, 2018 से सितंबर, 2018 के दौरान जारी किया गया है जो पहले के वर्षों में इसी समय के दौरान जारी किए गए प्रतिदायों से 30.4% अधिक है।

शुद्ध एकत्रीकरण (प्रतिदाय के लिए समायोजन के बाद) को अप्रैल, 2018 से सितंबर, 2018 के दौरान रू. 4.44 लाख करोड़ के 14 प्रतिशत तक बढ़ाया जा चुका है। शुद्ध प्रत्यक्ष कर एकत्रीकरण वित्त वर्ष 2018-19 (रू. 11.50 लाख करोड़) के लिए प्रत्यक्ष करों के कुल बजट अनुमान के 38.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गर्इ।

जहां तक निगमित आयकर (सीआर्इटी) और निजी आयकर (पीआर्इटी) की वृद्धि दर का संबंध है सीआर्इटी के कुल एकत्रीकरण की वृद्धि दर 19.5 प्रतिशत है।

जबकि पीआर्इटी (एसटीटी सहित) की प्रतिदाय के समायोजन के बाद 19.1 प्रतिशत है, सीआर्इटी एकत्रीकरण में कुल वृद्धि 18.7 प्रतिशत है और पीआर्इटी एकत्रीकरण में 14.9 प्रतिशत रू. 2.10 लाख करोड़ की राशि अग्रिम कर के तौर पर एकत्रित की गर्इ है ।जो अंतिम वर्ष की इसी अवधि के दौरान अग्रिम कर एकत्रीकरण से 18.7 प्रतिशत अधिक है।

निगमित अग्रिम कर की वृद्धि दर 16.4 प्रतिशत है और पीआर्इटी अग्रिम कर 30.3 प्रतिशत है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x