पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने किया उमा भारती की पूर्ण शराबबंदी की मांग का समर्थन
भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती द्वारा प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर अपनी पूर्व घोषित वचनबद्धता को दोहराते हुए 8 मार्च को उनके द्वारा किए जाने वाले प्रस्तावित आयोजन का पूर्ण समर्थन करते हुए इस प्रेरक आयोजन को लेकर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की है ।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष यादव ने कहा कि इस प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर मेरे पूज्य पिताश्री स्व.सुभाष यादव जी ने सरकार का अंग रहते हुए इस मांग को प्रदेश के व्यापक हितों में सार्वजनिक किया था, उसके पश्चात आज उमा दीदी ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, बलात्कार, गैंगरेप और उसके बाद उनकी की जा रही हत्याओं का प्रमुख कारण सिर्फ और सिर्फ शराब व अन्य नशीले पदार्थों को ही मानते हुए जिम्मेवार ठहराया है जो ऐतिहासिक सच्चाई भी है ।