पीआरएसआई भोपाल चेप्टर को कोविड जनजागरूकता के लिए विशेष राष्ट्रीय सम्मान


भोपाल। पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया भोपाल चेप्टर को कोविड के दौरान प्रभावी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विशेष राष्ट्रीय सम्मान दिया गया है। इस सम्मान की घोषणा नई दिल्ली में पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा घोषित नेशनल अवार्ड के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक ने की।
डॉ. पाठक ने कहा कि पब्लिक रिलेशन सोसायटी भोपाल चेप्टर द्वारा कोरोना काल के दौरान यूनिसेफ के साथ मिलकर इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, वेब मीडिया, रेडियो मीडिया, स्वतंत्र पत्रकारों एवं बुद्धिजीवियों के संगठन को कोरोना के लांछन को मिटाने के लिए प्रभावी अभियान चलाया गया।
सोसायटी द्वारा कोरोना काल में अखिल भारतीय आयुविर्ज्ञान संस्थान भोपाल के निदेशक डॉ. सरमन सिंह, पर्यावरणविद सोपान जोशी और फेक न्यूज पर विज्ञान प्रसार के साइंटिस्ट डॉ. निमिश कपूर के विशेष व्याख्यान कराए गए। इस दौरान समूचे प्रदेश में पब्लिक रिलेशंस सोसायटी भोपाल चेप्टर की सराहना की गई।
गौरतलब है कि पब्लिक रिलेशंस सोसायटी भोपाल चेप्टर जनजागरूकता के लिए समय-समय पर विशेष अभियान संचालित करता है। सोसायटी के भोपाल चेप्टर के अध्यक्ष प्रोफेसर श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह ने राष्ट्रीय अवार्ड के लिए भोपाल चेप्टर के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दीं और प्रोफसर पुष्पेन्द्र पाल सिंह ने कहा 8 मार्च 2021 को राष्ट्रीय महिला दिवस और 21 अप्रैल 2021 राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस अपनी गौरवमयी परंपरागत शैली और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।