श्री गुह्यराज निषाद सेवा समिति ने किया सम्मानित

1
उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसे ग्राम गढ़ी श्रीपाल में रविवार को निषाद समाज के नव नियुक्त अध्यापकों व जिले के नव निर्वाचित पार्षदों, एवं पंच पटेलों का सम्मान समारोह क्षेत्र में लम्बे समय से कार्यरत “श्री रामसखा गुह्यराज निषाद सेवा समिति राजाखेड़ा” के द्वारा किया गया। इस सभा की अध्यक्षता नत्थीसिंह निषाद निवासी देवदास का पूरा के द्वारा की गई | 
सर्वप्रथम प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया | उसके बाद हाल ही में उत्तर प्रदेश में नियुक्त अध्यापक रामबाबू  निषाद का साफा एवम् माला पहनाकर  शील्ड देकर सम्मान किया गया | उसी कड़ी में निषाद समाज के राजाखेड़ा से नव निर्वाचित पार्षदों शतेंद्र सिंह निषाद वार्ड नं 33,  शैलेंद्र कश्यप वार्ड नं 22 व धौलपुर के पार्षदों का एवं बैठक में मौजूद सभी पंच-पटेलों का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया |
 इसी के साथ समिति के द्वारा अर्जित की गई पुंजी के आय-व्यय का ब्यौरा सभी के समक्ष दिया गया | समिति के संयोजक कप्तान सिंह सरपंच ने निषाद समाज के इतिहास को साक्ष्य के साथ प्रस्तुत किया | राजेश कुमार प्राचार्य सिंघावली कलां ने शिक्षा के क्षेत्र में आगे अाने के लिए बच्चों के अभिभावकों से उनको पढ़ाने के लिए निवेदन किया |
इसी क्रम में छितापुरा के सरपंच गंगाप्रसाद ने बच्चों के साथ-साथ वृद्धजनों को ग्राम स्तर पर निशुल्क प्रौढ़ शिक्षा देने के लिए युवाओं से आह्वान किया |  समिति के अध्यक्ष पदमसिंह  जी ने समिति के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी | उन पर अमल करने को कहा ! अंतिम चरण में 2021 के हिंदी कैलेंडर का विमोचन किया गया | उसके बाद सभी सदस्याें को वितरित किए। 
बैठक में मौजूद राजेंद्र सरपंच, भीमसेन सरपंच, नारायण सिंह, निषाद पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष रामनरेश निषाद, रामप्रकाश, ग्यासीराम, सोनू बिजली विभाग, तेजपाल अध्यापक, नरेश निषाद, सोनपाल, रामहेत, डॉ. होतमसिंह, डॉ. शिवराम, सूरज कश्यप, रंजीत सिंह व समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे | संस्था भविष्य में ऐसे कार्यक्रम करती रहेगी |कुल मिलाकर कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा |
प्रस्तुति- अवधेश कुमार निषाद मझवार

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Ram Naresh Nishad
3 years ago

बहुत बहुत आभार सम्पादक महोदय जी
हमारे artical को अपनी पत्रिका में छापने के लिए।
मै रामनरेश निषाद युवा जिलाध्यक्ष धौलपुर निषाद पार्टी। धौलपुर राजस्थान से।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x