केन्द्रीय बजट को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा करेगी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने केन्द्रीय बजट 2021-22 संसद में पेश किया है। यह बजट ऐतिहासिक है और इसकी प्रशंसा देश भर में समाज के सभी वर्गो द्वारा की जा रही है।
बजट के बारे में आम लोगों को जानकारी देने तथा उसकी खूबियों से परिचित कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी आगामी 6-7 फरवरी से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार 6 एवं 7 फरवरी को राजधानी भोपाल में बुद्धिजीवी सम्मेलन, चेंबर आफ कॉमर्स औद्योगिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र के संस्थानों के साथ चर्चा का कार्यक्रम आदि आयोजित किए जायेंगे। इस दौरान बजट से प्रदेश को होने वाले लाभों पर चर्चा की जायेगी तथा प्रेजेंटेशन के माध्यम से बजट के विशेष बिंदुओं को दर्शाया जायेगा। सभी सांसद भी अपने अपने क्षेत्रों में 6-7 एवं 13-14 फरवरी को बजट में की गयी घोषणाओं को लेकर जानकारी देंगे।