नगर पंचायत अध्यक्ष गोली मार कर हत्या

खबर सोनभद्र से
जनपद के सोनभद्र में चोपन के पास नगर पंचायत अध्यक्ष इम्तियाज अहमद की अज्ञात हमलावरों ने गुरुवार की सुबह डालते समय गोली मारकर हत्या कर दी ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमलावर एक मोटरसाइकिल से तीन की संख्या में आए थे ।उधर इम्तियाज बेफिक्र होकर सुबह टहलने के लिए निकले थे। तभी तीनों ने उनको घेरकर अंधाधुन उन पर गोलियां बरसा दी ।अचानक तड़तराहट गोलियों की आवाज से पूरा चोपन कांप उठा। पुलिस की सक्रियता से तीन हमलावरों में से एक धर दबोचा गया। जबकि दो भागने में सफल हुए। उधर गोलियों से लहूलुहान हुए नगर पंचायत अध्यक्ष को वहां पर मौजूद लोगों द्वारा तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया।स्थिति बिगड़ता देख वहां से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। जहां रास्ते में ही नगर पंचायत अध्यक्ष इम्तियाज की मौत हो गई।