चन्दौली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़

सच की दस्तक डेस्क चन्दौली (अजय राय)
उत्तर प्रदेश के चंन्दौली जनपद के अलीनगर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को अंतरप्रांतीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया। टीम ने चोरी की 10 बाइक बरामद की और पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।सभी आरोपित बिहार के रहने वाले हैं।वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में बाइक चोरी कर बिहार में बेचते थे। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने में जुटी रही।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चन्दौली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान ने बताया कि अलीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग चोरी की बाइक के साथ आ रहे है।अलीनगर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम चकिया चौराहा एन एच टू पर मौजूद थी। तभी दो युवक बाइक से आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो संतोषजनक जबाव नहीं दे सके। बताया कि दोनों युवकों की निशानदेही पर कुदरा स्थित एक गैराज से चोरी की तीन बाइक बरामद हुई। पकड़े गए आरोपित अभिषेक गुप्ता की निशानदेही पर उनके अन्य साथियों के कब्जे व निशानदेही पर 6 और बाइक बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद बाइक वाराणसी ट्रामा सेंटर,दुर्गाकुंड व अलीनगर थाना क्षेत्र से चुराई गई हैं। पकड़े गए पांचों आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई में की गई। पुलिस व स्वात टीम में थाना प्रभारी अश्वनी कुमार चतुर्वेदी,स्वात टीम प्रभारी सत्येंद्र यादव,उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पटेल ,धनराज सिंह आदि शामिल रहे।