रंगदारी मांगने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
चन्दौली से अजय राय की रिपोर्ट
चन्दौली के मुगलसराय कोयला व्यवसायी से रंगदारी मांगने के आरोपित को कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर हरिशंकर पुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।आरोपी के पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की।
कोतवाली क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के रविनगर निवासी ईंट भट्ठा मालिक रतन कुमार श्रीवास्तव ने से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी। बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित हरिशंकरपुर मोड़ के पास खड़ा है। सूचना पर पुलिस पहुंच गया। उसके पास से एक बाइक , दो मोबाइल व सिम तथा एक तमंचा तथा कारतूस बरामद किया। पकड़ा गया आरोपित सैफी अब्बास है।