एसएसपी चारू निगम, औरैया के नेतृत्व में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा


औरैया। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज 12 अगस्त रक्षाबंधन के पर्व पर जिले में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी। चारों तरफ़ बैंड बाजों के साथ भारत माता की जय नारों के मधुर उद्घोष ने राखी पर्व को देशभक्ति की सुगंध से सराबोर कर दिया। जिसमें औरैया एसएसपी चारू निगम जी की भूमिका सराहनीय रही। गौरतलब है कि “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में प्रभारी यातायात डा0 के0के0 मिश्रा व यातायत टीम द्वारा आम लोगों को राष्ट्रध्वज वितरण कर तिरंगा रैली निकाली गई व जनता के वाहनों पर स्टीकर चिपकाकर “हर घर तिरंगा” अभियान व आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में जागरूक भी किया गया।
साथ ही साथ यातायात के नियमों की अनदेखी और लापरवाही से हो रही घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से लोगों को जागरूक कर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
इसके अलावा अमृत महोत्सव के अवसर पर आज जिला प्रशासन ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया। जिसमें डीएम पीसी श्रीवास्तव, एसपी चारू निगम, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सीओ सदर के साथ जिला प्रशासन के कर्मचारियों और स्कूली बच्चों के साथ आम नागरिकों ने इस दौड़ में हिस्सा लिया।आजादी के महोत्सव पर जिला प्रशासन की तैयारी एक सप्ताह से चल रही है। जिसमें हर दिन नए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा
डीएम पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि अमृत महोत्सव की कड़ी में कल साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डीएम,एसपी हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना करेंगे। साइकिल रैली में पीआरडी के जवान प्रतिभाग करेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव को जिला प्रशासन बड़ी धूमधाम से मना रहा है।
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
एक सप्ताह से देश भक्ति के कार्यक्रम शहर के बीचो बीच किए जा रहे हैं। खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। इस बार आजादी के पर्व पर मनाया जाने वाला अमृत महोत्सव शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। देश भक्ति के कार्यक्रमों को देखकर लोगों में उत्साह दिख रहा है।