इंसानियत हुई शर्मसार 2 महीने से पेड़ से लटका मिला शव
अमीन अहंमद की विजनौर से रिपोर्ट
बिजनौर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है जंगल में पेड़ पर झूल रही थी 2 महीने से लाश अब बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर 2 महीने से लटक रहे इस शव को ना ही किसी ग्रामीण और ना ही पुलिस की पैनी नजर गई है आज किसी ग्रामीण द्वारा पुलिस को दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पेड़ से उतारकर उस युवक की शिनाख्त करने में जुट गई है अप पुलिस के सामने चुनौती यह है कि यह आत्महत्या है या कत्ल युवक का शव इतना सर झुका है कि कपड़ों के अलावा उसकी पहचान करने का कोई और रास्ता नहीं है फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
पूरा मामला थाना बिजनौर शहर के सलारपुर गांव का है जहां पिछले 2 महीने से पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ था चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले 2 महीने से किसी भी ग्रामीण या किसी पुलिसकर्मी की पेड़ पर लटक रहे शव पर निगाह नहीं गई आज एक ग्रामीण द्वारा पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने जंगल की तरफ दौड़ लगा दी और शत विशेष शव को देखकर दंग रह गई जबकि युवक की लाश पूरी तरह से सड़ चुकी है और कपड़ों के अलावा कोई पहचान बाकी नहीं है अब देखना यह है की पुलिस के हाथ क्या उसी युवक के कातिलों तक पहुंच पाते हैं या नहीं फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कपड़ों के द्वारा युवक की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है
वीओ-2- पुलिस उपाधीक्षक महेश कुमार ने बताया कि कि यह सब लगभग 2 महीने पुराना है और पुलिस इसकी जांच में जुट चुकी है और जल्दी में पता लगा लिया जाएगा की आत्महत्या है या हत्या फिलहाल युवक की कपड़ों के द्वारा शिनाख्त कराए जाने की कोशिश की जा रही है।