क्या आपने भुतानी सांप यानि ‘घोस्ट स्नेक’ का नाम सुना-
यह है दुनिया का सबसे खतरनाक ‘घोस्ट स्नेक’-
सांपों के बारे में कहा जाता है कि वे दूरी पर स्थित जीवों को पहचान पाते हैं.आज हम आपको ऐसे सांप के बारे में बताने जा रहे हैं जो कब, कहां से आकर काट ले इस बात का पता नहीं चल पाता।
ऐसा है यह साँप –
प्राप्त जानकारी अनुसार मेडागास्कर में शोधकर्ताओं सांप की एक नई प्रजाति की खोज की है। इस सांप को शोधकर्ताओं ने ‘घोस्ट स्नेक’ का नाम दिया है।
वहां की स्थानीय भाषा में ‘लोलो’ नाम से बुलाया जाना वाला यह सांप अपने आप में बेहद अनोखा है। वैज्ञानिकों के एक दल ने सफेद और काले रंग की चित्ती बने इस सांप को जब पहली बार देखा गया तब वैज्ञानिकों के चेहरे देखने लायक थे।
उनका कहना था कि ‘यह सांप अद्भुत है, ताजुब्ब की बात तो यह है कि इसे अब तक खोजा न जा सका।’
इस कारण मिला यह नाम –
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वैज्ञानिकों ने जब इस घोस्ट स्नेक का अध्ययन किया तब उन्होंने पाया कि इस सांप की आंखें बाकि सांपों से कहीं अलग हैं। शोधकर्ताओं को इस सांप की आंख एकदम बिल्ली जैसी लगीं।
वैज्ञानिक बताते हैं कि इस तरह की आंख वाले सरीसृप रात होने पर ही बाहर निकलते हैं। इस सांप की बनावट को देखते हुए वैज्ञानिकों ने इसे घोस्ट स्नेक का नाम दिया है।