बाल साहित्य पर सेमीनार का हुआ आगाज़
अमीन अहम की विजनौर से रिपोर्ट
ताजपुर ( बिजनौर ) सच्चा साथी रिसाले के लेखक एवं
तमाम तालीमी इदारों का संचालन बखूबी करने वाले मौलाना सिराजुद्दीन नदवी द्वारा दो दिवसीय बाल साहित्य सेमीनार का आयोजन ताजपुर ( बिजनौर ) के जमीयतुल फैसल में कराया गया । जिस में दुनियाभर से आये लगभग 300 से अधिक साहित्यकारों ने अपने अपने बाल साहित्य पेश किये । जिस की अध्यक्षता नदवा यूनिवर्सटी के मोहतमिम मौलाना सईद-उर-रहमान आज़मी ने की एवं सेमीनार का संचालन नज़रुल हफ़ीज़ नदवी विभागाध्यक्ष अरबी विभाग ने किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत में सेमीनार संयोजक सिराजुद्दीन नदवी ने स्वागत भाषण दिया ।
कार्यक्रम में मौलाना सिराजुद्दीन नदवी ने कहा कि
बाल साहित्य को केवल किताबों के द्वारा ही नही फैलाया जा सकता बल्कि सोशल मीडिया भी इस अच्छे काम की भागीदारी हो सकती है
कार्यक्रम तल्हा सिराज , मोहम्मद दानिश , मुर्तजा आज़ाद , मास्टर मोहम्मद असलम , मोहम्मद यूनुस , अहमद अली आदि का विशेष योगदान रहा ।