होटल सनसाइन में पार्टी को लेकर दो रसूखदारों में जमकर हुई मारपीट –
खबर चंदौली –
जनपद चंदौली की मुगलसराय कोतवाली जीटी रोड के पास स्थित एक होटल में पार्टी को लेकर दो रसूखदार के बीच जमकर मारपीट हुई ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक रसूखदार परिवार के शहजादे द्वारा दुकान के उद्घाटन को लेकर पिछले 3 दिनों से एक होटल में अपने मित्रों को लेकर पार्टी की जा रही थी।
बुधवार की दोपहर में सहजादे व दोस्तों ने खाने के बाद जमकर शराब पी ली और अपने आपे से बाहर हो गए । उसके बाद शराब के नशे में होटल के कर्मचारियों से सुविधा को लेकर तू – तू, मैं – मैं हो गई।
नशे में चूर रसूखदार सहजादे ने अपने मित्रों के साथ मिल करके होटल कर्मियों के साथ मारपीट की। उसके प्रतिशोध में होटल के कर्मचारियों व मालिकाना पक्ष द्वारा भी मारपीट की गई।
सूत्रों के अनुसार होटल के मालिक ने इस घटना की खबर पुलिस को नही दी बल्कि अपनी हार न हो उसके लिए बाहर से लोगो को बुलाकर रसूखदार सहजादे व दोस्तों को पिटवाया।
इसी बीच मौका मिलते ही पार्टी कर रहे रसूखदार सहजादे अपने मित्रों के साथ बाहर निकल आये और हंगामा करने लगे।
सहजादे ने अपने अभिभावकों को भी घटना की जानकारी दे दिए।अपने बेटे को फसता देख रसूखदारों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और खुद सहजादे को बचाने होटल पहुच गए।
घटना जंगल में आग की तरफ फैल गई । मीडियाकर्मी सहित पुलिस भी मौके पर पहुची। मामले को बढ़ता देख क्लोज सर्किट कैमरे से पुलिस ने सच्चाई देखी।
स्वयं को फसता देख दोनो पक्ष समझौता पर गंभीरता पूर्वक विचार किये । बाकायदा इसके लिए भाजपा नेत्री सहित भाजपा के युवा चेहरे को लाया गया। पुलिस की मौजूदगी देर रात तक समझौते की प्रक्रिया चलती रही।