ज़मीनी विवाद में हुए कत्ल,माहौल गर्म


बिजनौर से अमीर अहमद की रिपोर्ट
धामपुर(बिजनोर) थाना क्षेत्र के ग्राम नींदड़ू में कुछ दिन पूर्व हुए 42बीघा भूमि पर कब्जे के मामले में आज नया मोड़ आ गया! भूमि को कब्जाने वाले भूमाफियों ने नींदड़ू के मौहल्ला काजियान निवासी रियासत पुत्र खिलाफत को उस समय गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया जब वो अपने साथियों के साथ शाम को टहलने के लिए गया हुआ था। और जब इस घटना का स्थानियों निवासियों को पता चला तो वो एकजुट होकर घटनास्थल की ओर गए, लेकिन उससे पहले ही आरोपी जंगल के रास्ते फरार हो गए! इस जमीन को भूमाफियाओं के चंगुल से आजाद कराने में अहम् भूमिका निभा रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य फिरासत का तहेरा भाई था रियासत! गौरतलब है कि मंगलवार को तहसील दिवस में आंदोलनरत भारतीय किसान यूनियन से जुड़े रामकिशन जोशी ने भी जमीन पर कब्ज़ा कराने के मामले को लेकर उठाये थे सवाल, पर स्थानीय प्रशासन ने साध रखी थी चुप्पी उस भूमि का असली स्वामी सऊदी अरब के तमाम शहर में जाकर बस गया है और अब जमीन का असली मालिक कौन है इसी बात की लड़ाई होती रहती है। आज इसी लड़ाई में एक व्यक्ति का मर्डर हो ही गया।