अवैध खनन को पुलिस ने लगाया विराम
अमीन अहमद की विजनौर से रिपोर्ट
स्योहारा(स्योहारा)नगर व क्षेत्र में पनप रहे अपराधियो व अवेध कामो पर नकेल कसने वाले थानाध्यक्ष अरिहंत कुमार सिद्दार्थ के दिशा निर्देश में आज पुलिस ने धामपुर मार्ग पर चल रहे अवेध खनन की खबर पर छापा मारते हुए वहां मौजूद एक जेसीबी अपने कब्जे में ले लिया जबकि कुछ ट्रेक्टर ट्रालियां मोके से भागने में कामयाब हो गईं।आज पुलिस द्वारा हुई इस कड़ी कार्यवाही के बाद खनन माफियाओं में खलबली मच गई।
वही पूरे मामले में थानाध्यक्ष अरिहंत कुमार सिद्दार्थ ने कहा की न ही पहले और न ही आगे कभी नगर व क्षेत्र में कोई अवेध या असमाजिक काम बर्दाश्त नही किया जाएगा।