एक मासूम बना कुत्तो का शिकार

विजनौर से अमीन अहमद की रिपोर्ट
स्योहारा।शहर में बढ़ रही आवारा कुत्तों की तादाद आए दिन लोगो की जान पर भारी पड़ रही हैं,इसी के चलते जहां पिछले दिनों एक मासूम ने अपनी जान इन कुत्तो के हमले के बाद खो दी थी तो वहीं बीती रात एक और मासूम मो,माद (10)पुत्र शाहिद निवासी पटवारियांन बुधवार की देर शाम अपनी गली में खेल रहा था,तो तभी उस क्षेत्र के खूंखार हो चले कुत्तो ने उसको दबोचते हुए बुरी तरह से नोच खाया ।जिस कारण वो गम्भीर घायल हो गया जिसको स्थानीय सीएचसी लाया गया जहां उसको रेबीज़ आदि के इंजेक्शन तो लगा दिए पर हालत गम्भीर होने पर उसको मुरादाबाद रेफर कर दिया गया।