कुए में गिरी महिला की सिपाही ने बचाई जान
सीतापुर से मोनू कश्यप की रिपोर्ट
कांस्टेबल नरेश कुमार व होमगार्ड पहलवान सिंह पिसावा क्षेत्र की पीआरबी 3324 की सर्विस कराने सीतापुर आये थे। सीतापुर एजेंसी में सर्विस कराने के बाद ट्रांसपोर्ट चौराहे से होते हुए पुलिस लाइन जा रहे थे। तभी अचानक रास्ते में कोतवाली नगर सीतापुर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट चौराहे पर कुछ लोगों ने कांस्टेबल नरेश कुमार को रोका और बताया कि एक महिला पैर फिसलने से कुए में गिर गई है। कॉन्स्टेबल नरेश कुमार ने बिना देरी किये, अपनी जान की परवाह किये बगैर, अदम्य साहस व बहादुरी का परिचय देते हुए कुएं में कूद गया। इसकेेेे उपरांत महिला को रस्सी के सहारे सुरक्षित बहार निकाल लिया। वहां मौजूद लोगो ने आरक्षी नरेश कुमार व होमगार्ड पहलवान सिंह की बहादुरी की सराहना की।