India best face one : news
कोलकाता –
राजरहॉट के न्यूटाउन में इंडिया बेस्ट फेस 1 द्वारा आज फॉर्म फिलअप का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने दिलचस्पी दिखाई। आने वाले दिनों में ऑडिशन की प्रक्रिया से भी लोगों को गुजरना होगा।
इंडिया बेस्ट फेस 1 द्वारा पिछले 27 फरवरी को भी फॉर्म फिलअप और ऑडिशन का आयोजन किया गया था। साथ साथ उसी दिन कोलकाता के काकुरगाछी स्थित वोगअप में पहला ग्रुमिंग क्लास भी आयोजित हुआ था। इंडिया बेस्ट फेस 1 की संस्थापक व फैशन शो डायरेक्टर बिन्दिया भट्टाचार्जी ने ग्रुमिंग क्लास लिया था।
वहीं इंडिया बेस्ट फेस 1 के मोहम्मद इस्तियाक आलम (प्रवक्ता), सुफोल रॉय, कृष्णेण्दु दास, फोटोग्राफर सौरभ नायक उपस्थित थे।
बिन्दिया भट्टाचार्जी ने बताया कि अपने टैलेट को दिखाने की कोई उम्र सीमा नहीं होती और इसीलिए नामकरण किया गया। लाइफ बिगिन्स ऐट ऐनी ऐज के साथ इंडिया बेस्ट फेस 1 आगे बढ़ रहा है।