सच की दस्तक टीम द्वारा हुआ योगाभ्यास
सच की दस्तक टीम दस्तक टीम चन्दौली यूपी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सच की दस्तक टीम द्वारा भी योग शिविर का आयोजन उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित बाकले ग्राउंड पर किया गया।
इस अवसर पर सच की दस्तक टीम के संपादक बृजेश द्वारा योग की सीख दी गई। इस अवसर पर बृजेश कुमार ने योगा शिविर में आए हुए लोगों को बताया कि योग से न केवल मन स्वस्थ रहता है बल्कि लाइलाज बीमारी भी ठीक हो जाती है। स्वस्थ मन में ही स्वच्छ विचार आते हैं ।
योग शिविर में योग करवाते हुए प्रत्येक आसनों की उपयोगिता का वर्णन किया गया। इस शिविर में कुछ योगासन ऐसे किए गए जो कमर दर्द,गैस, शुगर रोगी के लिए वरदान होता हैं साथ ही मन को एकाग्रचित्त करने वाला भी योगासन सिखाया गया ।
इस शिविर में खेल संपादक मनोज उपाध्याय प्रसार प्रभारी अशोक सैनी राजीव जयसवाल ब्यूरो प्रभारी चन्दौली अजय राय विनीत ,राधेश्याम ,उमेश सहित काफी संख्या में योग शिविर में आए हुए लोग उपस्थित थे।