ITI से खुला 500 छात्रों के भविष्य का रास्ता
अटसू, औरैया:- अटसू के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज दिनांक 18/05/2023 को, ITI प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग 500 छात्रों को संस्थान के प्रिंसिपल राजीव कुमार द्वारा अपरेंटिस हेतु लेटर प्रदान किए गए।
जिसे पाकर सभी ITI प्रशिक्षित छात्रों के चहरे खिल उठे, यही खुशी उनके भविष्य का आधार बनेगी और यही कौशल उनका भविष्य का निर्णायक होगा।संस्थान के प्रिंसिपल राजीव कुमार ने बताया कि इन सभी छात्रों को उनकी क्षमता और कौशल के आधार पर अलग-अलग शहरों में अप्रेंटिस के लिए ज्वाइन लेटर दिए गए है और मैं सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
न्यूज रिपोर्ट – स्नेहा गुप्ता