सवारी भरी टेम्पू पलटी,9 आशा कार्यकर्त्री घायल

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली

बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ स्थित गांव के पास शनिवार की दोपहर में सवारी भरी टेम्पू पलटने से नव महिलाये घायल हो गयी । सभी अलग अलग स्थानों से चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मीटिंग में शामिल होने या रही थी । सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ । जिसमे एक महिला मंजू को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया ।
चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को आशा कार्यकत्रियों की बैठक थी । अलग अलग स्थानों से रमदतपुर निवासिनी 40 वर्सीय मानक राजी,शेरपुर सरैया निवासिनी 35 वर्सीय मंजू यादव,सेमरा निवासिनी 38 वर्सीय रामशिला देवी ,नदेसर की 45 वर्सीय मंजू कुशवाहा,तीरगांवा जमालपुर की 45 वर्सीय लालसा देवी,महमदपुर की 38 वर्सीय संगीता व 30 वर्सीय सरिता ,मझलेपुर की 42 वर्सीय किरन व मुकुंदपुर की 45 वर्सीय सुशीला देवी आशा कार्यकत्रिया चहनियां स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर मीटिंग करने आ रही थी । लक्ष्मणगढ़ -सिंगहा के पास टेम्पू की अगली सीट पर बैठा एक बालक जो मोबाइल से बात करते करते सड़क पर गिर पड़ा । टेम्पू चालक पहिया के नीचे उसे बचाने के चक्कर मे सड़क निर्माण हो रहे गढ्ढे में पलट गया । चीख पुकार सुनकर आसपास के दौड़कर सभी महिलाओं को बाहर निकाला । सभी को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँचाया । सभी का इलाज चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ । जिसमे एक मंजू देवी कार्यकत्री की हालत गम्भीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया । टेम्पू चालक बाल बाल बच गया । दो दिन पहले भी इसी स्थान के आसपास बारातियों से भरी बोलेरो पलटी थी ।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x