विक्रम आमजा के जिलाध्यक्ष मनोनित

0

सच की दस्तक वाराणसी डेस्क( विकास गोड़ की रिपोर्ट)

ऑल  मीडिया एन्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को पांडेयपुर स्थित महाराजा लान में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बृजेश कुमार व मंडल अध्यक्ष विकास गौड़ ने बनारस प्रकाशित सांध्य हिंदी दैनिक अखबार के प्रतिनिधि विक्रम मध्यानी ‘विक्की’ को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया।

इस अवसर पर आमजा के प्रदेश अध्यक्ष  बृजेश कुमार ने कहा कि पत्रकार के हक की लड़ाई के साथ ही साथ सामाजिक कार्यो को अपनाने के लिए कृत सकल्पित है।इसी के तहत वृक्ष गंगा अभियान, निर्मल गंगा अभियान, स्वच्छ भारत अभियान चला रही है।

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विक्रम मध्यानी ने सभी का आभार व्यक्त किया पर्सनली कहा कि बनारस में पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न के प्रति संगठित होकर आवाज उठाने का समय आ गया है। हर वर्ग और विभाग अपना संगठन बना कर अपनी लड़ाई लड़ते हैं, लेकिन सामाज का चौथा स्तंभ अपनी लड़ाई लड़ने में आज भी असमर्थ है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अब तक कोई भी संगठन पत्रकारों की लड़ाई लड़ने के लिए आगे नहीं आया है। ऑल  मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन हर पत्रकार के साथ खड़ा है। बैठक में महिला विंग की जिलाध्यक्ष   सपना यादव को मनोनीत किया गया।

जिला संगठन मंत्री संजू मध्यानी, जिला मीडिया प्रभारी राजीव सेठ को बनाया गया। बैठक में मुख्य रूप से  प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज उपाध्याय, प्रदेश महासचिव दीपक शुक्ला,प्रदेश संगठन मंत्री मोतीलाल गुप्ता, मुकेश मौर्या, विनय यादव, राजू दुआ, राकेश शर्मा, विकाश सिंह, पवन रघुवंशी, बंटी लालवानी ज्ञानयदुवंशी समेत अन्य पत्रकार शामिल थें।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x