जुलूस निकालकर छात्रसंघ प्रत्याशियों ने किया अपना शक्ति प्रदर्शन हुई मारपीट –
लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशियों ने नामांकन के पूर्व चुनाव आचार संहिता की सारे मापदंडों को तार-तार करते हुए भव्य जुलूस निकाला और अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद, उपाध्यक्ष पद, महामंत्री पद पुस्तकालयमंत्री पद व कला संकाय के लिए नामांकन होना था।
उसके पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अधिकृत प्रत्याशी व समाजवादी छात्रसभा के अधिकृत प्रत्याशियों द्वारा जमकर शक्ति प्रदर्शन किया गया। काफी लाव लश्कर के साथ गाड़ियों की अनगिनत संख्याओं के बीच प्रत्याशियों ने जुलूस निकाला।
जिसके चलते पूरे दीनदयाल नगर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गया। पुलिस पूरे नामांकन के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से ठीक करने के लिए बिल्कुल लाचार दिखाई पड़ी।
इसी बीच नामांकन जुलूस में दो छात्र गुटों में भी जमकर मारपीट हुई जिस्म कई गाड़ियों को छात्रों की भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया और पुलिस मुख दर्शक बनी रही।