Karnataka Chunav Result Live: कर्नाटक में कांग्रेस का कमाल, BJP-JDS को नुकसान; राहुल बोले- नफरत की दुकान बंद
Karnataka Assembly Election Results, Chunav Parinam Live Update:
पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बाद ट्वीट किया है। पीएम ने कांग्रेस को जीत की बधाई दी है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में बंपर जीत दर्ज की है। कांग्रेस अबतक 119 पर जीत गई है और 17 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 56 जीती है और 9 सीटों पर आगे हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने पार्टी के लिए जमकर प्रचार किया था। उन्होंने कांग्रेस की धार को कुंद करने का पूरा प्रयास किया था। वहीं, कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा था।
पीएम ने ट्वीट कर कांग्रेस को उसकी बड़ी जीत के लिए बधाई दी। पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए बधाई देता हूं। मैं उन्हें जनता की उम्मीदों को पूरा करने की शुभकामनाएं देता हूं।’
आज कर्नाटक के लिए ऐतिहासिक दिन है। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई। रुझान भी सामने आने लगे हैं। 10 मई को सूबे की 224 विधानसभा सीटों पर 72.82 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे। इस बार चुनाव में कुल 2,615 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है।
लाइव अपडेट
Karnataka Election Result: कर्नाटक चुनाव के नतीजों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम को भी सराहा।
मल्लिकार्जुन खरगे के घर कांग्रेस नेताओं के अहम बैठक जारी है. सिद्दारमैया, डीके शिवकुमार, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला बैठक में शामिल है. सीएम पद को लेकर बैठक में चर्चा होने की जानकारी है. 7 बजे कांग्रेस नेताओं की पीसी होगी. कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कर्नाटक की आवाम को मुबारकबाद देता हूं. उन्होंने नफरत की सियासत को ठुकरा दिया और मोहब्बत की सियासत को अपनाया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत एवं स्पष्ट बहुमत हासिल करने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) कार्यालय पहुंचे. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने खरगे को सम्मानित किया. कुछ देर में कांग्रेस नेता प्रेस से बातचीत करेंगे.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता चाहती है कि उनके जो मुद्दे हैं उन पर चर्चा हो और उन्हीं मुद्दों पर यह चुनाव लड़ा गया है. जनता अब जागरुक बन गई है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जो राजनीति लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करती है और जनता के मुद्दों की बात नहीं करती है, वह अब इस देश में नहीं चलेगी. हमने इसे हिमाचल और कर्नाटक में देखा.
कांग्रेस के सीबी सुरेश बाबू ने राज्य के मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार जेसी मधु स्वामी को चिक्कानायकनहल में मात दी है. कांग्रेस पार्टी के प्रदीप ईश्वर ने राज्य के मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार डॉ के सुधाकर को चिक्कबल्लापुर में 10,642 मतों के अंतर से हराया है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने पहुंचे हैं. कुछ ही देर में कांग्रेस नेता पीसी करेंगे.
हुबली-धारवाड़-सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के महेश तेंगिंकाई ने पूर्व सीएम और कांग्रेस के जगदीश शेट्टार को 34,289 मतों के अंतर से हराया है.