सोनू किन्नर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष बनकर रचा इतिहास

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद पद पर कब्जा किया और इतिहास रच डाला
जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के लिए शनिवार की प्रातः केंद्रीय विद्यालय में मतगणना प्रारंभ हुई 5 राउंड की गिनती के बाद सोनू किन्नर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने निकटतम भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मालती सोनकर को 397 मतों से शिकस्त दिया। वहीं तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे।

जानकारी हो कि मतगणना के दौरान प्रत्येक राउंड की समाप्ति के बाद सोनू किन्नर व भाजपा प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर होती रही कभी सोनू आगे तो कभी मालती सोनकर आगे ।लेकिन अंततः सोनू किन्नर ने 18475 मत पाकर अपने निकटतम प्रत्याशी प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी की मालती सोनकर को 397 मतों से शिकस्त दी । भाजपा प्रत्याशी को 18078 मत प्राप्त हुए।अभी घोषणा होने वाली थी कि भाजपा की समर्थक लोग और किन्नर के समर्थक लोग मतगणना स्थल के आरो रूम में ही आमने सामने आ गए और जमकर उत्पात मचाया भाजपा समर्थकों के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए निर्वाचन अधिकारी ने पुनः निरस्त हुए मतपत्रों की मतगणना कराई । उसमें भी सोनू किन्नर भाजपा प्रत्याशी से आगे रहे अंततः मतगणना अधिकारी द्वारा सोनू किन्नर को विजय प्रमाण पत्र दे दिया गया मुगलसराय नगर पालिका परिषद के इतिहास में पहली बार किसी किन्नर ने नगरपालिका  का अध्यक्ष पद पाया है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x