रिकाउंटिंग को लेकर भाजपा व सोनू किन्नर के समर्थकों ने जमकर मचाया उत्पात
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के लिए मतों की मतगणना के समय भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हुआ निर्दलीय प्रत्याशी सोनू किन्नर के समर्थकों ने मतगणना कक्ष के आरओ रूम में जमकर उत्पात मचाया। वहीं पुलिस में देखती रह गई।
जानकारी के मुताबिक पांचवें दौर की मतगणना के बाद अचानक सोनू किन्नर के समर्थकों ने जीत का दावा करने लगे ।वहीं भाजपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि अपनी हार मानने को कतई तैयार नहीं थे।
इसको लेकर उप जिलाधिकारी के सामने ही दोनों पक्षों में जमकर तू-तू मैं-मैं होने लगी प्रशासन भी मौके की नजाकत को देखते हुए परिणाम घोषित नहीं किया।
इससे और लोगों में आक्रोश हो गया ।जहां एक तरफ सोनू किन्नर के समर्थक परिणाम की घोषणा करने को कह रहे थे वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के प्रतिनिधि व उनके समर्थक रिकाउंटिंग पर अड़ गए थे। इसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर तकरार हुई यहां तक की आरोप कच्छ में दोनों पक्ष में लात घूसे भी चले ।एक तरफ भाजपा के लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे तो दूसरी तरफ किन्नर समाज भी उत्पाद मचा रहा था। खबर लगते ही जिलाधिकारी चंदौली व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए दोनों पक्षों की बात सुनी ।