दालमंडी से युवक के अपहरण की आशंका
सच की दस्तक डेस्क वाराणसी
वाराणसी के चौक क्षेत्र के (दालमंडी चौकी क्षेत्र) कुंदीगर टोला निवासी अब्दुल वाहिद खान के पुत्र शम्मी खान 34 वर्ष के अपहरण की परिजनो ने आशंका जताई है।
उसके चाचा अब्दुल हफीज़ ने बताया कि सोमवार को कोयला बाजार निवासी हाफ़िज़ वसीम की पत्नी की मौत हुई थी। शम्मी अपनी एक्टिवा बाइक से खोजापुर (ग़ाज़ीमियाँ) स्थित कब्रिस्तान पर गया था। उसके बाद घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन की गई तो उसकी बाइक कब्रिस्तान पर मिली। वहीं पर वह दिन में 3 बजे तक देखा गया। रात में उसका फोन भी परिजनों को आया जिसमे उसके रोने की आवाज थी और वह जगह नहीं बता पाया। इसके बाद परिजनों ने चौक और जैतपुरा पुलिस से संपर्क किया।