वोट ना देने के सवाल पर झल्लाये अक्षय कुमार, रिपोर्टर से की बदसलूकी, फिर कहा- चलो बेटा…
पीएम मोदी के इंटरव्यू से विपक्ष के निशाने से अभी उतरे नहीं कि सोसलमीडिया के निशाने पर चढ़ गए। दरअसल सुपरस्टार पर कनाडाई नागरिकता होने का आरोप लगाया जाता रहा है। हाल में अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। इसकी वजह रही लोकसभा चुनाव में उनका मतदान ना करना।
हालांकि उनकी पत्नी ट्वींकल खन्ना मतदान करने पहुंची। अपने प्रशंसकों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करने वाले अभिनेता को लोगों द्वारा खुद को वोट नहीं देने पर आढ़े हाथों ले लिया।
हाल ही में अक्षय बॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैंक’ की स्क्रीनिंग पर मौजूद थे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्हें मतदान न करने को लेकर हो रही आलोचना का जवाब देने के लिए कहा गया।
हालांकि, अक्षय इस सवाल से बचते हुए नजर आए। उन्होंने एक रिपोर्टर से ‘चलिए बेटा’ कहकर आगे बढ़ गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।