क्या दमदार रीवा जडेजा से होगा बीजेपी को लाभ-
![](https://www.sachkidastak.com/wp-content/uploads/2019/04/Ravindra_Jadeja_meets_PM_Modi_with_wife_1542751496-1.jpg)
रीवा को सांसद पूनम मदम और कृषि मंत्री आरसी फालदू की मौजूदगी में भाजपा की कदम ताल बन गई। रीवा का पूरा नाम रीवा जडेजाहै। उनके पति रविंद्र जडेजा है जो भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े खिलाड़ी हैं। जडेजा की शादी 17 अप्रैल 2016 को हुई थी।
बता दें कि रीवा राजकोट के एक कॉन्ट्रैक्टर और करोड़पति व्यापारी हरदेव सिंह सोलंकी की बेटी हैं। उनके दो निजी स्कूल और एक होटल भी हैं। रीवा के चाचा हरिसिंह सोलंकी गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता हैं। रीवा की मां प्रफुल्लबा राजकोट रेलवे में काम करती हैं।
रीवा माता-पिता की इकलौती बेटी हैं। उनका परिवार राजकोट के कालावड रोड स्थित सरिता विहार सोसाइटी में रहता है। वहीं, रीवा की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है। यही नहीं उन्होंने यूपीएससी की तैयारी भी की थी।
रीवा और टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की शादी 17 अप्रैल 2016 को हुई थी। बीते साल रीवा उस वक्त सुर्खियों में आईं थीं, जब सड़क पर पुलिस कांस्टेबल के साथ हाथापाई करने का मामला सामने आया था। सवाल वही है कि क्या रीवा जडेजा से होगा बीजेपी को चुनावी फायदा। यह तो चुनावी परिणाम ही बतायेगें ।