गृह मंत्रालय ने बांग्लादेशी कलाकार को देश छोड़ने का निर्देश दिया-
पश्चिम बंगाल, 17 अप्रैल 2019,
सच की दस्तक न्यूज़।
गृह मंत्रालय ने नोटिस जारी कर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने वाले बांग्लादेशी कलाकार फिरदौस अहमद को देश छोड़ने का निर्देश दिया है। गृह मंत्रालय ने बांग्लादेशी कलाकार का बिजनेस वीजा भी रद्द कर दिया है।
बांग्लादेशी कलाकार ने तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार किया था जिसके बाद गृह मंत्रालय ने सिलीगुड़ी के प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी। तत्पश्चात पाया गया कि विदेशी नागरिक जिस मकसद से भारत आया और उस मकसद से अलग किसी गतिविधि में शामिल रहा जिसपर गृह मंत्रालय ने कार्रवाई की।
बता दें कि बांग्लादेशी कलाकार फिरदौस बिजनेस वीजा पर भारत आया था और उसने उत्तर दिनाजपुर जिले में रायगंज लोकसभा से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार किया। भाजपा ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई थी।