ममता बनर्जी ने बीजेपी से कहा, जब आप सत्ता में नहीं होंगे, केंद्रीय एजेंसियां कान पकड़कर बाहर खींच लेंगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक बार फिर से उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर भाजपा को चुनौती देते हुए कहा है कि जब आप सत्ता में नहीं रहोगे तो यही केंद्रीय एजेंसी आप के आवास में प्रवेश करेंगी और आपको बाहर लाएंगी। अपने बयान में ममता बनर्जी ने कहा कि आज आप (भाजपा) सत्ता में हैं और अपनी केंद्रीय एजेंसियों को दिखा रहे हैं। कल जब आप सत्ता में नहीं होंगे, तो ये केंद्रीय एजेंसियां आपके आवास में प्रवेश करेंगी और आपको कान पकड़कर बाहर खींच लेंगी। वह दिन जल्द आएगा।
Kolkata | Today, you (BJP) are in power & are showing off your central agencies. Tomorrow when you won't be in power, these central agencies will enter your residence & pull you out holding your ears. That day will come soon: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/y0hGDXsJgQ
— ANI (@ANI) October 13, 2022
आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में केंद्रीय एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी संदर्भ में ममता बनर्जी का यह बयान सामने आया है। हालांकि, पिछले दिनों ममता बनर्जी का एक बयान काफी सुर्खियों में रहा था जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहा था कि वह जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल नहीं करते। लेकिन कुछ भाजपा के नेता है जो इस तरह के काम में लगे रहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग गांधीजी को ‘असुर’ की तरह प्रदर्शित कर रहे हैं, लोग इस तरह के शर्मनाक कृत्य का जवाब देंगे।