प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले गुजरात आम आदमी पार्टी के प्रमुख गोपाल इटालिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष गोपाल इटालिया के दो वीडियो ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ा मुद्दा थमा दिया है। इटालिया की ‘जुबान’ से निकले कुछ शब्दों ने गुजरात में जंग को नई दिशा दे दी है। अब इटालिया ने जाति का कार्ड खेलते हुए आशंका जाहिर की है कि उन्हें जेल में डाला जा सकता है। राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से भेजे गए नोटिस के बाद एनसीडब्ल्यू दफ्तर के बाहर ‘आप’ कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बीच इटालिया ने यह आशंका जाहिर की तो पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी गोपाल के बचाव में साने आए हैं। दिल्ली के सीएम ने ट्वीट करके कहा है कि पूरी भाजपा इटालिया के पीछे पड़ी है।

महिला आयोग के समन और इसको लेकर आप कार्यकर्ताओं के महिला आयोग के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन के बीच गोपाल इटालिया ने दावा किया कि उनके पास पुलिस पहुंची है और धमकी दी जा रही है। इटालिा ने खुद को सरदार पटेल का वंशज बताते हुए कहा कि बीजेपी पाटीदार समाज से नफरत करती है, इसलिए उन्हें जेल में डालना चाहती है। उन्होंने ट्वीट किया, ”राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही है। मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है। बीजेपी पाटीदार समाज से नफरत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूं। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में। इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है। मुझे धमका रहे हैं।”

दरअसल, राष्ट्रीय महिला आयोग ने गोपाल इटालिया को समन भेजा था। इसी कड़ी में आज उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। फिलहाल उन्हें सरिता विहार पुलिस थाने लेकर जाया गया है। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। गोपाल इटालिया के हिरासत में लिए जाने की खबर के बाद से ही आम आदमी पार्टी अब भाजपा पर हमलावर हो गई हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ तौर पर कहा है कि गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी से पूरे गुजरात के पटेल समुदाय में भारी रोष है। वहीं, गुजरात के आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने भी ट्वीट किया।

अपने ट्वीट में राघव चड्ढा ने लिखा कि गोपाल इटालिया सरदार पटेल का वंशज है, तुम्हारी जेल से नहीं डरता। आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र की पुलिस ने गुजरात आम आदमी पार्टी के प्रमुख गोपाल इटालिया को बिना किसी कारण अरेस्ट किया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा पाटीदारों से बहुत नफ़रत करती है। पहले सरदार पटेल के वंशजों को गोली से मारा। अब उनके वंशज को गिरफ़्तार कर लिया। गुजरात के पाटीदारों में बहुत गुस्सा है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की पुलिस, भाजपा का महिला आयोग, भाजपा के अधीन हर एक सस्थान गोपाल इटालिया के पीछे पड़ा हुआ है। पाटीदार समाज से भाजपा की नफ़रत आज सबको नज़र आ रही है।

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पाटीदारों के ख़िलाफ़ भाजपा में नफ़रत भरी पड़ी है। भाजपा ने पाटीदारों को कुचलने के लिए गोलियां चलवाई, फ़र्ज़ी मुक़दमों में जेल में डाला। गुजरात में अपनी हार से भाजपा इतना डर गई है कि पटेलों के लोकप्रिय नेता गोपाल इटालिया को गिरफ़्तार कर लिया। उन्होंने दावा किया कि गुजरात गोपाल इटालिया के ख़िलाफ़ भाजपा की कार्यवाही से रोष में है। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा को पाटीदार समाज से इतनी नफ़रत क्यों? पाटीदार समाज भाजपा के बदले की भावना से किए गए गोपाल इटालिया पर अन्याय को देख रहा है—और एक जुट होकर गुजरात चुनाव में भाजपा को धूल चटायेगा।