आतंकवाद के खिलाफ़ भारत को मिली कामयाबी, UN ने मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किया-
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने को लेकर भारत को एक बड़ी कामयाबी मिली है।
संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया। इससे पहले भारत ने के पक्ष में प्रस्ताव को अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस का समर्थन मिला हुआ है। उधर मसूद अजहर को तीन बार ‘जीवनदान’ दे चुके चीन ने अपने रुख में बदलाव के संकेत दिए हैं।
मसूद अजहर मामले में चीन तीन बार अपने वीटो पावर का इस्तेमाल कर टांग अड़ा चुका है। एक दिन पहले ही चीन ने अपने तेवर में नरमी के संकेत दिए थे।पुलवामा आतंकी हमले के गुनाहगार और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के ऊपर आज भारत को बड़ी कामयाबी मिली है।
बता दें कि भारत लंबे समय से इस कोशिश में लगा हुआ कि मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कर उस पर सुरक्षा परिषद का बैन लगा दिया जाए लेकिन हर बार चीन ने इस मामले पर अपने वीटो का इस्तेमाल किया। लेकिन आखिरकार भारत की कोशिशें कामयाब होती दिख रही हैं और लम्बे समय बाद अब चीन अपना वीटो पावर हटाने को तैयार हो गया है।