माता काली के भव्य श्रृंगार पर भक्ति में गानों पर झूमे लोग
जनपद चन्दौली के अलीनगर स्थित काली मंदिर का श्रृंगार उत्सव शुक्रवार की देर रात तक भक्तों द्वारा मनाया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय गीतो से गुंजामय हो गया था। पूरी रात लोकगीत का भी आयोजन किया गया था ।भक्तों ने इसका भी जमकर लुफ्त उठाया।
विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मां काली का श्रृंगार उत्सव भक्तों ने भव्य रूप से मनाया। अखंड हरिकीर्तन के साथ पूजन अर्चन का दौर 1 दिन पहले से ही चलता रहा इसके उपरांत शुक्रवार को प्रसाद के रूप में भंडारे का आयोजन किया गया था जो देर रात तक अनवरत चलता रहा। प्रसाद के रूप में भंडारे का स्वाद चख मां के दरबार में मत्था टेकने के बाद भक्तों ने पूरी रात सुदई यादव इलाहाबाद व ज्ञानी यादव वाराणसी के बीच लोकगीत का मुकाबला चलता रहा। जिसका भक्तों ने जमकर लुफ्त उठाया। इस दौरान लवकुश सिंह, भगवानदास यादव ,आजाद यादव, कैलाश यादव, दीपक यादव ,डॉ संजय ,डॉ स्वामीनाथ, केदार यादव आदि मौजूद रहे।