जीजीआईसी से निकली मतदाता जागरूकता रैली

सच की दस्तक डेस्क चन्दौली
मतदान में मत प्रतिशत अधिक हो उसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी विद्यालयों को मतदाता जागरूकता रैली निकालने के निर्देश दिए जा चुके हैं ।
उसी के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा में छात्राओं व शिक्षिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । रैली को विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती कनक लता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर सैयदराजा बस स्टैंड के पास समाप्त हुई ।शिक्षिकाओं में मुख्य रूप से डॉ विजया कुमारी, श्रीमती कुसुम लता ,सुश्री स्वेता सिंह, श्रीमती पूनम, श्रीमती रीना सिंह ,श्रीमती सुनीता,डॉ सुभद्रा कुमारी, श्रीमती शिवांगी ,श्रीमती तनु ,की सक्रिय भागीदारी रही। रैली में छात्राओं द्वारा जोशपूर्ण नारे लगाए गए ।खाना पीना बाद में वोट देना पहले ऐसे नारे दिखे। विद्यालय की युवा मतदाता आंचल शर्मा, शाहजहां राधा सिंह जो 17 वीं लोकसभा में पहली बार मतदान कर रही हैं उसमें जोश देखते ही दिखाई पड़ा।