डीआरएम की टीम ने डीएम की टीम को दी पटकनी
सच की दस्तक (चन्दौली डेस्क)
डीआरएम एकादश डीएम एकादश के बीच पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित बाकले ग्राउंड पर मित्रवत क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें डीआरएम एकादश ने डीएम एकादश को 20ओवर के मैच में 42रन से शिकस्त दे दी। तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बना ली। जानकारी के अनुसार टॉस जीतकर पहले खेलते हुए डीआरएम टीम ने निर्धारित 20ओवर में 171रन 5विकेट खोकर बनाया। जिसमें सरवन ने शानदार अर्ध शतकीय पाली खेली। केवल 41गेंदों पर 50रनों की धुआंदार पाली खेल कर अपने टीम का स्कोर 171पहुंचा दिया। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएम एकादश निर्धारित ओवर में केवल 129रन ही बना सकी। डीएम एकादश की तरफ से जहां अभिषेक ने 37गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं डीएम नवनीत ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए 17गेंदों पर 17रनों का योगदान दिया। एक तेज अंदर की तरफ आती हुई गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। डीएम नवनीत के विकेट पतन के बाद कोई भी खिलाड़ी टिक नहीं पाया। डीएम एकादश की तरफ से धर्मेंद्र ने भी 22रनों का योगदान दिया।
इस मैच में अर्ध शतकीय पाली खेलने के लिए सरवन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच की समाप्ति पर जिलाधिकारी नवनीत व डीआरएम पंकज सक्सेना ने अगले मैच के लिए एक दूसरे को शुभकामना दी और बताया कि अगला मैच 27जनवरी को खेला जाएगा।