प्रदेश की हर व्यक्ति तक चिकित्सा सेवा पहुंचे – कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

0

पीडीडीयू नगर।स्थानीय नगर के बेचूपुर नईबस्ती जीटी रोड स्थित आदित्री चिल्ड्रन व डेंटल हास्पिटल का शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल द्वारा फीता काट व नारियल फोड कर उद्घाटित किया गया।

प्रदेश की हर व्यक्ति तक चिकित्सा सेवा पहुंचे यही प्रदेश सरकार का  उद्देश्य _कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

उक्त अवसर पर हास्पिटल की प्रभारी डा.निधि सिंह ने बताया कि उक्त अस्पताल को दंत रोग और बच्चों के विभिन्न रोगों हेतु आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित कर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा इलाज की व्यवस्था की गयी है।एनआईसीयू सहित टीकाकरण,वेंटिलेटर फोटो थेरेपी, वार्मर,आक्सीजन सहित अन्य सुविधाएँ मौजूद हैं।

 

हास्पिटल की प्रभारी डा.निधि सिंह 

 

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति तक चिकित्सा सेवा पहुंचे यही हमारा लक्ष्य और उद्देश्य है यह हॉस्पिटल की चिकित्सा सेवा निश्चित तौर पर लोगों तक पहुंचेगी ।

प्रभारी मंत्री व उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल ने कहा कि समाज के उनन्यन विकास हेतु सेवा भाव की आवश्यकता होती है,सेवा मे ईश्वर का वास होता है इसलिए हमारी सेवा भावना से समाज का उन्नयन विकास होगा।

जनपद चन्दौली के लिए उक्त अस्पताल बहुत बड़ी उपलब्धि है।विश्वास और यकीन के पेशे मे आप व्यावहारिकता दिखाइए सेवा से जनता को सतुष्ट करना ही सबसे बड़ा मूलमंत्र होना चाहिए।

मुख्य रूप से डा.आर सिंह,राणा प्रताप सिंह,ओमप्रकाश सिंह,अनिल गुप्ता गुड्डू,राजकिशोर सिंह,डा. निलिमा सिंह डा.आर के सिंह,डा अजीत, पालिका चेयरमैन संतोष खरवार,डा. लक्ष्मीशंकर यादव, डा.अजीत,विजय कुमार सिंह, गौरव सिंह,विशाल तिवारी,शिवय,प्रो. टी. पी. चतुर्वेदी, प्रो. बरनवाल, प्रो. अजीत परिहार, प्रो. सरिता परिहार, डा. पवन दुबे, डॉ. शैलेन्द्र, डॉ. आदित्य, डॉ. विपुल, डॉ. आनंद श्रीवास्तव,हरिओम,सुनिल श्रीवास्तव ऋषि चौहान, प्रदीप सिंह, अरविंद पांडेय डा. के एन सिंह आदि उपस्थित रहे। 

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

एक नज़र

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x